उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
संवाददाता आकाश चौधरी
कानपुर।कानपुर योगा एसोसिएशन के संरक्षक पीयूष अग्रवाल की माता माया अग्रवाल का निधन हो गया.जिसके कारण परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें संरक्षक अग्रवाल योगा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष साथ ही उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के डायरेक्टर और एमएसपीएल प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर है।माता माया अग्रवाल का जन्म 2 सितंबर 1942 को हुआ था जिनका 78 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली।सिविल लाइन स्थित भगवतदास घाट में अंतिम विदाई दी।इस मौके शशि अग्रवाल,प्रणीत अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल,प्रणव अग्रवाल की अंतिम यात्रा में विद्यायक सुरेंद्र मैथानी,विधयाक अमिताभ बाजपाई,विजय पांडेय,किशन गर्ग,सतीश गर्ग,शिशिर पोद्दार,विक्रम गर्ग,राजीव गुप्ता,अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.