एचटी लाइन टूटने पर बिजली के करंट से किसान की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर खेत पर फसल को पानी देने गए किसान की अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया है। चांदपुर क्षेत्र के गांव नाईपुरा मे देर रात 4ः00 बजे किसान अपने खेत में खड़ी फसल को पानी देने गया था तभी अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर गिरने से किसान झुलस गया किसान अकेला होने के कारण खेत में तड़पता रहा और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई

सुबह होने पर आसपास के किसानों ने खेत में पड़ा देख परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई रात पानी देने गया था जिसके बाद बिजली से झुलस कर उसकी मौत हुई है उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सीज कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला मोर्चरी भिजवा दिया है।

दिव्या सिंह जिला प्रभारी बिजनाैर