साईकिलों द्वारा हरिद्वार से लौट रहे 5 युवकों को चैक पोस्ट पर रोककर कराई जांच

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नहटौर/बिजनाैर पुलिस ने साईकिलों द्वारा हरिद्वार से लौट रहे 5 युवकों को चैक पोस्ट पर रोककर तथा 15 अन्य लोगों सहित 20 लोगों की सीएससी में जांच की गई। जांच के बाद सभी को दो सप्ताह तक परिवार से अलग होम क्वारंटीन रहने की सलाह देकर उनके घरों को भेज दिया गया। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ पुलिस भी दिन रात एक किये हुए हैं। आज प्रातः साईकिलों द्वारा अपने घर उन्नाव, अमेठी, पीलीभीत तथा हरदोई जा रहे आलोक, शुभम, धर्मेन्द्र, आनन्द तथा संदीप को हल्दौर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई श्यामपाल सिंह ने रोककर पूछताछ की जिस पर उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार की फैक्ट्रियों में काम करते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्ट्रियां बन्द पड़ी हैं। भुखमरी की नौबत आने पर वह अपने घरों को लौट रहे हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी की स्केनिंग कराई। इसके अलावा सीएससी में भी नागपुर, बिहार आदि सहित बाहरी राज्यों से आये 15 अन्य लोगों की भी स्केनिंग की गई। चिकित्सकों ने सभी को 15 दिन के लिए परिवार से अलग होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.गुरूचरन सिंह ने बताया कि सभी की जांच कर वापस भेज दिया गया है उन्हें 15 दिन तक अलग कमरे में रहने की सलाह दी गई है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण सामने आने में 8-10 दिन लग जाते हैं यदि उनमें कोई लक्षण पाया जाता है तो तुरन्त उसे उपचार के लिए ऊपर भेजा जायेगा। अलग रहने से उसका परिवार इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकता है।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार धामपुर तहसील प्रभारी

दिव्या सिंह जिला प्रभारी बिजनौर