उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी
वाराणसी।जैतपुरा। क्षेत्र के सरैया चौंकी पर तैनात एस आई दीपक कुमार रानावत द्वारा उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले कॉलोनी अशोक विहार फेज एक जिसमें रानावत जिससे निवास करते हैं विगत कई दिनों से सामान्य नागरिक पर बिना किसी कारण अनैतिक और गैर व्यवहारिक कार किए जा रहे हैं। जिसके संदर्भ मे लोगों ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से शिकायत की है कि एस आई दीपक कुमार रानावत बिना किसी कारण ही कॉलोनी के लोगों पर लाठी चार्ज करते हैं जिसने 18 वर्ष कम उम्र के बच्चों पर लाठीचार्ज कर बुरी तरह से मारते पीटते हैं। जबकि यह सर्वथा अनुचित है। जबकि कॉलोनी के नागरिकों द्वारा लाॅकडाउन और सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है। लेकिन यह दरोगा जी 18 वर्ष से कम के बच्चों को बुरी तरह से प्राय: मारते पीटते हैं जबकि सभी लाक डाउन में मिली छूट के अंतर्गत ही अपने घर के आवश्यक सामान जैसे राशन दवा सब्जी इत्यादि लेने के लिए जाते हैं। लेकिन दरोगा जी द्वारा अपने निवास स्थान के आसपास के व्यक्तियों और व्यापारियों को व्यक्तिगत कारणों से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं लोगो ने आरोप लगाया है कि शासनादेश के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति जिम का प्रयोग नहीं कर सकता जबकि दरोगा जी द्वारा अपने हनक दिखाकर जिम का प्रयोग किया जाता है जो सर्वथा अनुचित है इसकी पुष्टिVNS फीटनेस जिम नियर कामाख्या कान्वेंट स्कूल सारंगतालाब के सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सकता है।
You must be logged in to post a comment.