राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में चल रही अफीम तुलाई में बुधवार तक 344 किसानों के अफीम की हुई तुलाई छीपाबडौद शीतल बगीची स्तिथ अग्रवाल धर्मशाला में चल रही अफीम तुलाई, किसान कोरोना बीमारी को लेकर कर रहे है सरकार के हर दिशा निर्देशों का पालन खास तौर पर सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है ध्यान।गतवर्षो में अप्रैल माह में ही हो जाती थी अफीम की तुलाई पर इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए 10 मई से चालू की गई है तुलाई और लगभग 31 मई तक हो सकती है।बारां जिले के कलक्टर श्रीमान इन्द्र सिंह राव के आदेश अनुसार प्रतिदिन दो परियों में 65-65 किसानों की अफीम का तोल किया जा रहा है।तुलाई केंद्र अधिकारी आर के रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 13 मई तक कुल 344 किसानों की अफीम का तौल किया जा चुका है जिसमे लगभग 1058.360 ग्राम अफीम ली जा चुकी है।श्रीमान नारकोटिक्स अधिकारी गवालियर के दिशा निर्देश के अनुसार जो ओवन पद्धत्ति की प्रक्रिया से तुलाई की जाती थी पर इसमें समय अधिक लगने के कारण इस पद्धति को बंद किया गया है, और पुरानी हैंड परख विधि चालू करने के निर्देश थे। इसलिए बुधवार 13 मई से इस विधि को चालू कर दिया गया है। जिससे कम समय मे अधिक किसानों के अफीम की तुलाई की जा सकती है।कोरोना महामारी को देखते हुए तुलाई केंद्र पर किसानों को मास्क और सेनि टाइजर भी वितरित किये जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंस के लिए समय समय पर जागरूक किया जा रहा है,लोकल मेडिकल टीम भी यहाँ पर सुबह-शाम पहुंच रही है और लोगो को कोरोना के बारे में जानकारी दे रही है।तुलाई केंद्र अधिकारी आर के रजक ने बताया कि बारां कलेक्टर महोदय को मेल करके प्रार्थना की गई है कि प्रतिदिन तीन परियों में 70-70 किसानों की तुलाई का निवेदन किया गया है अगर ऐसे आदेश प्राप्त होते है तो जल्द से जल्द किसानों की अफीम की तुलाई की जा सकती है और लम्बे समय चलने वाले तुलाई केंद्र को कम समय मे ही अफीम का तौल समाप्त हो सकता है। जिसका फायदा किसानों को मिलेगा क्योंकि तुलाई में देरी के कारण किसान बहुत परेशान है उसको रात रात जाग कर रखवाली करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर – कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.