बाजारों में नही करे ईद की फिजूलखर्ची उस पेसो से जरूरतमंद लोगों की करे मदद : शहरकाजी

 

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में ईद को लेकर शहर काजी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ईद के अवसर पर बाजारों में नहीं करें फिजुल खर्च खरिद दारी में ओर उसी पैसे से जरूरतमंद लोगों की मदद करें और कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी से लड़ रहे कोरोना योद्दाओं का सहयोग करें और सब अपने अपने घरों में रहकर ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दें। क्योंकि आज के इस दौर में पुरी दुनिया कोरोनावायरस जैसी भयंकर बिमारी से जुझ रही है तो सभी भाईयों को शोसल डिस्टेंस का ध्यान रखना होगा। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते एक आजमाइश से गुजर रहे है और इस दौरान चल रहे रमज़ान के पाक महीने आखरी अरशा चालू होने वाला है,लोग खरीदारी करने लगे है, लेकिन कस्बे के शहर काजी मंसूर अहमद ने लोगो से अपील की है कि हम लोगो ने जिस प्रकार रमजानुल मुबारक का महीना बड़ी सादगी के साथ बिना मस्जिदों में नमाज के, बिना तरहवी के निकाला है, उसी तरह ईद भी हम सभी को बड़ी सादगी के साथ मानना है और मुल्क के हालात को देखते हुए किसी भी भाई का दिल गवाह कैसे दे सकता है खरीदारी करने के लिए इसलिए हमें फिजूलखर्च से बचे और जरूरत मंद गरीब लोगों का ज्यादा से ज्यादा मदद करे।
प्रशासन का हर तरह से सहयोग करे और दुआ करे कि इस मोहलिक बीमारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को निजात दे।
अल्लाह हमे अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने की तौफीक अता फरमावे और मुल्क के हालात जल्द से जल्द ठीक हो जाए अल्लाह से यही दुआ करे।

रिपोर्टर-  कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद