क्वारंटीन सेंटर में मिली मजदूर यात्रियों को घर जैसी सुविधा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

सिंगरामऊ, जौनपुर :- लॉकडाउन के चलते अन्य प्रान्तों से आये लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए राज्य सरकार ने तमाम जगहों पर क्वारंटीन सेंटर बना कर उनके ठहरने का इंतजाम कर रही है।

ऐसे में कई क्वारंटीन सेंटर को आये दिन विभिन्न प्रकार के अफवाहों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में राजा हरपाल सिंह इण्टर कॉलेज सिंगरामऊ में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर को भी लेकर कई अफवाह फैलाये जा रहें थे। इन अफवाहों को मद्देनजर नज़र रखते हुए आज दोपहर को क्वारंटीन सेंटर का जायजा लेने पर पता चला कि ये तमाम अफवाह झूठे व बेबुनियाद है। बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र लखनऊ से आये यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला की उनको क्वारंटीन सेंटर में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। बस, ट्रक व पैदल आये यात्रियों को लेकर कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सभी यात्रियों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया गया है।उपजिलाधिकारी बदलापुर के दिशा-निर्देश पर निगरानी के लिए ड्यूटी पर तैनात राजस्व निरीक्षक अनिल तिवारी ने बताया कि सब लोगों को अच्छा खाना मिल सके इसके लिए वो हर संभव प्रयास कर रहें है। यात्रियों से आज के खाने के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने नें बताया कि आज पूड़ी, पनीर की सब्जी दाल व चावल खाने के लिये दिया गया व जिन यात्रियों के साथ छोटे बच्चें है उनके लिए ग्रामीण क्षेत्र से दूध की व्यवस्था भी की गई है।पैदल यात्रियों ने बताया कि वो कई दिनों से खाना नहीं खाये थे लेकिन यहां आने पर उन्हें पहले खाना खिलाया गया फिर उन सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई।

रिपोर्ट संगम शुक्ला