ईद को देखते हुए दुकानों को खोलने के नए नियम दिये जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

: जौनपुर शहर की बंदी का दिन है, लेकिन कल ईद को देखते हुए किराना खाद्यान्न दूध ब्रेड दवा की दुकानों के अतिरिक्त कपड़े की दुकानें 2:00 बजे तक खोली जा सकती है जूते चप्पल की दुकानें भी आज 2:00 बजे तक खुलेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला