स्काउट गाइड ने निःशुल्क मास्क और साबुन जरूरतमंदों को बांटे

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर। कोरोना महामारी के दृष्टिगत आज शनिवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद अंबेडकरनगर के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशन पर निःशुल्क जल प्याऊ का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों को जल, मिष्ठान एवं मास्क का वितरण किया गया। साथ ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए साबुन का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से जिला मुख्यालय आयुक्त डॉ तारा वर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉक्टर प्रियंका तिवारी के साथ ही जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलराम राजभर, ट्रेनिंग काउंसलर अकबरपुर गौरव गोस्वामी, आर्यन पांडे, रामचंद्र वर्मा जिला कोषाध्यक्ष एवं चंद्रपाल वर्मा का भी मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर कुल 500 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। डीआईओएस विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड हमेशा महामारी और संकटकाल में अपनी भूमिका का निर्वहन करता चला आ रहा है। उन्होंने सभी स्काउट और गाइड को पूरी लगन के साथ अपनी सेवा देने के लिए कहा। डीआईओएस ने कहा कि तहसील बाद सभी स्काउट गाइड के बच्चे और पदाधिकारी अधिक से अधिक मास्क का निर्माण कर उसे मास्क बैंक में जमा करें, जिससे जरूरतमंदों को इसका वितरण किया जा सके।

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसया अम्बेडकरनगर