डलमऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ/रायबरेली – डलमऊ कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीती रात पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में संदिग्धों की चेकिंग अभियान रायबरेली रोड पर कठघर के पास चलाया गया। चेकिंग के दौरान युवकों को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उन्होंने अपना नाम पवन कुमार पुत्र रामकुमार निवासी हरदी टीकर थाना जगतपुर बताया जिनके पास से एक बाइक व दूसरे युवक अखिलेश पुत्र राधेश्याम निवासी पूरे मौहारी अहमदपुर नजूल थाना सदर के पास से भी एक बाइक बरामद हुई। संदिग्धो की गिरफ्तारी के समय कोतवाल श्रीराम, घुरवारा चौकी इंचार्ज श्रीराम पांडेय, डलमऊ चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर, राजेश तिवारी, विमलेश मिश्रा मय फोर्स के मौजूद रहे। कोतवाल श्रीराम ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक को बाईक चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली