चाकू मारने वाला मौके से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )नसीराबाद रायबरेली – नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरई चौराहे पर अपनी दुकान की साफ सफाई करते समय युवक को एक युवक ने दुकान के अंदर घुस कर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। चाकू लगने से घायल व्यक्ति के शोर मचाने पर थोड़ी ही दूर पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के समीप मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर मौके पर ही हमलावर को दबोच लिया और मोटरसाइकिल बजाज सीटी100, UP 33 AY 6997 तथा घटना में प्रयुक्त चाकू सहित थाने ले आयी। जानकारी के अनुसार धरई चौराहे पर परीक्षित यादव की हार्ड वेयर की दुकान है। प्रातः लगभग 11 बजे वह अपनी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहा था। उसी समय आशीष कुमार पुत्र राज बहादुर निवासी कुटिया मौजा बिरनावां अपनी मोटरसाइकिल से आया।
उसने मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी कर दी और दुकान के अंदर घुस कर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से घायल परीक्षित यादव के शोर मचाने पर बैंक के समीप मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े और स्थानीय लोगों के सहयोग से मौके से ही आशीष को चाकू के साथ रंगे हांथ पकड़ लिया और मोटरसाइकिल सहित नसीराबाद थाने ले आये। खून से लथपथ परीक्षित को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक ने इलाज आरम्भ कर दिया। अधीक्षक डॉक्टर आनंद शंकर ने बताया कि परीक्षित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।शरीर पर तीन स्थानों पर चाकू के घाव हैं ।
थानाध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि चाकू मारने की तहरीर मिली है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली