गोविन्द अटलपुरी ने पांच सो कपड़े के मास्क बांटे

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में शनिवार को गोविंद अटलपुरी अध्यक्ष युवा समाज सेवा समिति अटरू एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारा के द्वारा ग्राम पंचायत में बुध सागर तालाब पर चल रहे मनरेगा के कार्य में कार्यरत मनरेगा के मजदूरों को 500 कपड़े के वॉशेबल मास्क बांटे गए। साथ ही कोरोना काल वर्ष 2020 में जीवित रहने के उपायों के बारे में बताया गया।मनरेगा मजदूरों को बताया गया कि घर से निकलो तब हमेशा मास्क लगाकर के निकलो भीड़ भाड़ में जाने से बचे कोई भी काम करने के बाद कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह से हाथों को धोए और एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। मनरेगा मजदूरों ने गोविंद अटलपुरी के द्वारा मास्क बांटने के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही मनरेगा कार्य को अपने लिए वरदान के रूप में बताया। मनरेगा मजदूरों ने बताया कि मनरेगा कार्य के कारण हम स्वाभिमान के साथ मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं। सरकार की इस कार्य योजना का सभी मजदूरों ने बहुत ही प्रशंसा की। यहां पर उल्लेख नीय है कि गोविंद अटलपुरी के द्वारा दानपात्र के माध्यम से अपने पेट्रोल पंप गोविंद इंडियन ऑयल छिपाबड़ोद के परिसर में ₹112869 की राशि एकत्रित की थी ,इसमें से ₹51000 कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ एसडीएम छीपाबड़ौद के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 मेटीगेशन फंड में पहुंचाएं हैं ।बाकी शेष राशि से जयपुर से कपड़े के वॉशेबल मास्क बनवाए गए हैं। आज तक ग्राम पंचायत खेड़लीगज, रतनपुरा व पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत टांचा व पछाड़ गुलखेड़ी गोविंदपुरा मियाड़ा हरनावदी जागीर पंचायत समिति छिपाबड़ोद के मनरेगा मजदूरों को लगभग 4000 मास्को का वितरण किया जा चुका है।

 

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*