राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में रक्तकोष फाउंडेशन का स्थापना दिवस ,विभिन्न आयोजनों करके हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण देश मे मनाया जायेगा!रक्तकोष फाउं डेशन के जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है इसको मध्यनजर रखते हुए 14 जून रविवार को प्रातः 8 से 12 बजे तक, बारां ब्लड बैंक में, चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे 51 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य तय किया गया है !केसरी के अनुसार जिले के अनेक स्थानों पर अधिकतम रक्तदान को लेकर विचार गोष्टि की जा रही है जिसमे वक्ताओं द्वारा बताया जा रहा है कि 45 किलो वजन का कोई भी स्त्री पुरुष वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है! रक्तदान से शरीर कमजोर नही होता है! हम रक्तदान करके मोटापा कम कर सकते है!इससे शरीर को किसी तरह का नुकसान नही होता है ! रक्तदान के बाद विभीन्न जांचे होती है जिससे गम्भीर बीमारियों की जानकारी मिल जाती है! रक्तदान करके हम मानव धर्म निभा सकते है!अधिकतम रक्तदान को लेकर प्रभारी बनाये है जिसमे बारां से मनीष नागर केलवाड़ा से दुर्गा प्रसाद प्रजापति किशनगंज से मनीष वर्मा,अटरू से अरविंद मेघवाल,कवाई से पवन जोशी छबड़ा से धर्मराज मेघवाल सारथल से नरेश प्रजापति छीपाबडौद से धनराज सुमन को बनाया गया है!रक्त दाताओं को फाउंडेशन के रास्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट की और से पेन भेंट किये जायेंगे सोसियल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा है! तैयारी जोरों से चल रही है!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.