उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चौकिया गांव में किशोरी की आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। किशोरी का वीडियो बनाकर वायरल करना लोगों को महंगा पड़ गया है।किशोरी के पिता की तहरीर पर बीकापुर पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि पुलिस मामले में अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौकिया गांव निवासी शिवनाथ पुत्र गोकुल की बेटी अंजलि ने बीते 8 जून की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। किशोरी के पिता शिवनाथ का आरोप है कि वह रोजी-रोटी और रोजगार के चलते शहर में रहता है घर पर उसकी पत्नी बेटी अंजलि और उसका बीमार पिता ही रहते हैं। उनका आरोप है कि बीते 4 जून को सुबह सोनू यादव पुत्र हृदय राम यादव निवासी ग्राम नाहरपुर थाना कोतवाली तारुन तथा राम कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम अवध, जयराम जायसवाल पुत्र स्वर्गीय महादेव एवं दिलीप जायसवाल पुत्र जय राम, रामराज पुत्र अनंत बहादुर, अमरनाथ मौर्य पुत्र बंशूलाल, धर्मराज पुत्र अनंत बहादुर, पंडित जायसवाल पुत्र द्वारिका एवं बलराम मोर्य पुत्र राम तीरथ निवासी गण ग्राम-रामनगर थाना कोतवाली बीकापुर उनके घर पहुंच गए थे उन लोगों ने मेरी बेटी अंजलि को ब्लैकमेल करने की नियत से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके चलते मेरी बेटी अवसाद में थी तथा सामाजिक आघात एवं लोक लज्जा के चलते उसने आहत होकर बीते 8 जून को सुसाइड कर लिया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में सोनू यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, जयराम जायसवाल, दिलीप जायसवाल, रामराज मौर्य, अमरनाथ मौर्य, धर्मराज मौर्य, पंडित जायसवाल एवं बलराम मौर्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 442/20 के अंतर्गत धारा 306 आईपीसी एवं 67 ए सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया,अयोध्या
You must be logged in to post a comment.