उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत झंझनी के छोटे से गांव खेल खजूरिया का पुलिस कर्म योद्धा सुरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस संकट की घड़ी में लंबे समय से बूंदी जिला कारागृह में ड्यूटी पर तैनात हूं।ओर करीबन चार माह से अपने घर पर नहीं जा सका हूं।अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल सात महीने से जिला कारागृह बूंदी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हूं।ओर मेरी ज्वाईनिंग एक फरवरी 2019 को हुई थी जिसके बाद आठ महीने तक ट्रैनिंग में रहा हूं। जिसके बाद से लगातार सात महीने से बूंदी जिला कारागृह में ड्यूटी पर तैनात हूं। सुरेश कुमार मीणा हरनावदाशाहजी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झंझनी के छोटे से गांव खेर खजूरिया के एक किसान के पुत्र हैं।जो कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी के दौरान अपनी ड्यूटी बूंदी में निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुझे भी गांव ओर घर परिवार की याद आती है लेकिन पहले देश सेवा है।ओर जो सेवा करने का मौका मुझे मिला है उस मौके को में बखुबी निभा रहा हूं।जब भी मुझे गांव घर परिवार एवं मित्रों की याद आती है तो में वीडियो कोल के जरिए अपनों से बातचीत कर लेता हूं।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.