राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता। श्री वीर गुर्जर विकास समिति के द्वारा एमबीसी 5 प्रतिशत आरक्षण के साथ छेड़छाड़ को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी गौवर्धन लाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।ओम गोचर ने कहा कि सरकार ने गुर्जर समाज, बंजारा जाति, गाड़िया लुहार सहित अन्य चार जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया था। जिसके लिए गुर्जर समाज ने बहुत बड़ा बलिदान दिया था। तब यह आरक्षण मिला लेकिन अब सर्वे करवाकर अन्य जातियों को इस आरक्षण में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है वह एक साजिश रची जा रही है जिससे गुर्जर समाज में रोष व्याप्त है क्योंकि यह कदम समाजो को लड़ाने का है व देश में भाईचारा खत्म करने का भी है जिसे समाज समझ चुका है। मुस्लिम समाज को अगर आरक्षण देना है तो अलग से दे हमारे आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं करे। अगर देश का अमन चैन खराब होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार रहेगी। इस लिए सरकार आरक्षण के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करे। ज्ञापन के दौरान तहसील संयोजक बंशीलाल धाभाई ,सह संयोजक ओम गोचर,तहसील अध्यक्ष बुद्धाराम गुर्जर,दिग्विजय सिंह गुर्जर,गिरिराज गुर्जर ,हेमंत गुर्जर,मुरारी गुर्जर ,अरविंद गुर्जर,मुकेश गोचर, कुणाल गुर्जर, सहित कई लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरू*
You must be logged in to post a comment.