राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित जलदाय विभाग में चल रहे लंबे समय से दो कनिष्ठ अभियंतायों ओर एक सहायक अभियंता का पद खाली वहीं वरिष्ठ सहायक का भी बार डेपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) हो जाने के बाद से ही खाली चल रहा है। छीपाबड़ौद जलदाय विभाग में मात्र छ: टेक्निकल कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है जलदाय विभाग जानकारी देते हुए बताया गया है कि अठरु सहायक अभियंता जमनालाल यादव को छीपाबड़ौद के अतिरिक्त कार्यभार सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत नियुक्त कर रखा है।दो कनिष्ठ अभियंतायों के पद तकरीबन तीन साल से रिक्त हैं और सहायक अभियंता का पद एक जुलाई से खाली हे। तीस जुन को सहायक अभियंता महावीर प्रसाद शर्मा की सेवानिवृत्ति होने के बाद से ही वर्तमान तक पद खाली हे।,,,,,
वर्तमान कार्यवाहक अतिरिक्त कार्यभार सहायक अभियंता जमनालाल यादव से फोन पर हुई बातचीत के दौरान यादव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हर महीने रिक्त पदों की सुचना जयपुर उच्चाधिकारियों को भैज देते हैं
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.