शहीद सैनिकों की याद में कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि –

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

बक्शा जौनपुर।आज 19 जून को सायं में बक्शा ब्लॉक के परिसर में गांधी प्रतिमा पर निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दर्जनों की संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने फूल चढ़ाकर एवं मोमबत्ती जलाकर चीन सीमा पर शहीद हुए तमाम भारत के सैनिकों को अपनि श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिवारीजन को इस कष्ट को सहन करने की प्रार्थना ईश्वर से की ।उक्त मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवराज पांडे जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीन द्वारा किये गए कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निन्दा की ।।
आगे कर्र्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र वीर विक्रम सिंह बाबा जी ने शहीदों को नमन करते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकार से तत्काल बदला लेने हेतु उचित कार्रवाही की मांग की ।अंत मे कर्र्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्शा ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए भारत सरकार को यह आश्वश्त किया कि दुख की इस घड़ी में पूरा काँग्रेस परिवार देश के साथ है ।यदि मोदी सरकार आह्वाहन करती है तो हम सभी भारतीय मा भारती की सुरक्षा हेतु अपने घरों से निकलकर लद्दाख की ओर कूच करने के लिए प्रतिबद्ध है ,,
हम अपना सर कटा देंगे पर मा भारती का एक कतरा भी जाने नही देंगे ।।बिपिन तिवारी जी ने शहीदों को नमन करते हुए बताया कि यह देश की अपूरणीय क्षति है ।।
उक्त मौके पर डॉ मनोज बिन्द चंद्रजीत गुप्ता,विनोद सिंह प्रधान,,सनाउल्लाह खा प्रधान,बबलू गुप्ता,राकेश यादव , आदि दर्जन भर लोग उपस्थित रहे ।।