उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) माननीय विधायक मऊ मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड( भारत सरकार) एवं यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश सरकार) का संयुक्त उपक्रम टुस्को लिमिटेड द्वारा 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना की भूमि पूजन तहसील मऊ में किया गया।
माननीय विधायक जी ने कहा कि टुस्को द्वारा आज भूमि पूजन किया जा रहा है सोलर पार्क का निर्माण करने के लिए 15 गांव में 3600 एकड़ (2350 एकड़ निजी भूमि और 1250 एकड़ सरकारी भूमि) चिन्हित की गई है जिसमें से 3271 एकड़ भूमि का अनुबंध किया गया है शेष भूमि का अनुबंध की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि किसानों को पैसा दिया जा रहा है किसानों से जो अनुबंध किया गया है हर तीसरे वर्ष 5% बढ़ाया जाएगा जिससे कि किसानों को फायदा मिलेगा, अधिक उत्पादन पर आप लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमीन नहीं दिए हैं जिससे कि 200 एकड़ जमीन घट रही है 200 एकड़ भूमि मिल जाएगी तो कार्य की प्रगति बढ़ेगी ।
जिलाधिकारी श्री शिवशरणणप्पा जीएन ने कहा कि 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क टुस्को द्वारा शुरू किया जा रहा है जो जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है ।ग्राम वासियों को मै बधाई देता हूं कि इनमें उनका सहयोग रहा है, कहां की यह परियोजना 4700 करोड़ का है जो एग्रीमेंट हो गया है यह बड़ी उपलब्धि है। इस प्रोजेक्ट से इन्वेस्टमेंट रोजगार का नया अवसर मिलेगा । उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि जनपद में ऐसी प्रोजेक्ट लगाकर आच्छादित किया जाए जिससे कि रोजगार का नया अवसर मिलेगा ।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से बरगढ़ मानिकपुर में बहुत बड़ा मैसेज लोगों तक जाएगा ।उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत दूर दराज के गांव में स्थानीय विकास के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को सस्ती बिजली आपूर्ति और ग्रेड स्टेबिलिटी का दोहरा लाभ होगा। उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में ना आए जिनकी जमीन है उनके भी फायदे होंगे एवं किसान के ऊपर कोई दबाव नहीं है जिनका जमीन लिया गया है यह सहयोग की भावना है माननीय विधायक जी का भी सहयोग के साथ-साथ ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है मैं धन्यवाद देता हूं । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी मऊ श्री सौरभ यादव,परियोजना अधिकारी UPNEDA अजय कुमार श्रीवास्तव, टुस्को के उप-महाप्रबंधक जितेंद्र नाथ सिंह, एसोसिएट अधिकारी हरिनाम सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवल किशोर मिश्र, सहायक प्रबंधक पंकज सिहाग, अभियंता आयुष नेगी, सहायक प्रबंधक राकेश कुमार मीणा, अभियंता बादल सिंह पटेल, कनिष्ठ अभियंता अनुज चौधरी व जय करण सिंह सहित उसको के कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.