उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) भरतकूप पावर हाउस क्षेत्र, गोंडा – डिंपल स्टोन मिल को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। करोड़ों रुपये के बकाए के बावजूद इस मिल को उसी स्थान पर दूसरे व्यक्ति के नाम पर नया कनेक्शन दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि पुराने कनेक्शन से संबंधित सभी रिकॉर्ड भी गायब हो गए हैं, जिससे मामले में और भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों पर उठे हैं कई सवाल, क्या यह भ्रष्टाचार का हिस्सा है? अब तक मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्द ही अधिकारियों से विस्तृत बयान लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा। यह मामला स्थानीय बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है। गोंडा के इस मामले को लेकर जल्द ही और भी जानकारी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट ठाकुर पंकज सिंह राणा जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.