उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म) भूमि ग्राम देवरिया, जीवनथपुर में मृत गोवंश को देख असहज दिखें विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के विंध्याचल सह मण्डल प्रभारी सतानंद विश्वकर्मा उर्फ दिलकश भारती, उन्होंने बताया कि गोरक्षपीठ के गोसंरक्षण मूवमेंट में जुड़ने के बाद लगता है कि गोवंश की मौत होनी ही नहीं चाहिए परंतु विधि को कौन टाले। जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर स्थानीय ब्राह्मण के मंत्रोच्चार से कफन वगैरह पूजा पद्धति से गाय के मृत शरीर को )नमक से ढककर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 19235535👆🏻👆🏻👆🏻