उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आदर्श इंटर कालेज विकास खण्ड टाण्डा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से समूह की दीदियों को सिलाई में परंपरागत एवं निपुण बनाने हेतु प्रथम बैच 25 लोगों का 10 दिवसीय कार्यशाला का ,आयोजन किया गया ब्लॉक मिशन प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिंह (आजीविका)विकासखंड टांडा जितेंद्र कुमार गुप्ता ब्लॉक मिशन प्रबंधक (एफ आई ) मायाराम वर्मा ब्लॉक मिशन प्रबंधक SISD प्रशिक्षण के उपरांत समूह की दीदी को स्कूल के ड्रेस के कटिंग के विषय मे ट्रेनिग UPSDM की टीम ने ट्रेनिंग दिया ।समूह की दीदी से ने बताया कि UPSDM ट्रेनर बहुत अच्छे से प्रशिक्षण दे रही हैं सभी दीदी प्रशिक्षण से बहुत खुश हैं।
रिपोर्टर-पवन कुमार चौरसिया
You must be logged in to post a comment.