डीएम व एसपी ने लोगों से की अपील मुंह ढक कर निकले घर के बाहर

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ट्रैफिक चौराहा कर्वी में बिना मास्क तथा दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों का चालान कराया गया। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार आप लोग चेकिंग करते रहें कोई भी व्यक्ति बिना मास्क व दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट के न चलने पाए सभी का चालान करें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी अपील की है कि जब घर से आप लोग निकले तो  मास्क, तौलिया, गमछा से अपना मुंह ढक कर ही निकले।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी पंकज कुमार पांडे, यातायात प्रभारी  घनश्याम पांडे,  योगेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट