राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) आयरन लेडी के नाम से जग प्रसिद्ध,भूतपूर्व भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनाया।
बारां छबड़ा:आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में झांसी की राणी का जन्म दिवस नारी शक्ति के रूप में मनाया गया।प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा के अनुसार इसी दिन भारत सहित विश्व में आयरन लेडी के रूप में प्रसिद्ध स्वर्गीय भूतपूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा ग़ांधी की जयंती भी राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनायी गयीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता मां भारती स्कूल बारां के सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा की गयीं तथा मुख्य अतिथि के रूप में बहिन प्रमिला नें भाग लेकर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर दोनों ही वीरांगनाओं के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाल इनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करनें का आव्हान किया।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहिनों, आचार्यगण सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में बालिका सीनियर के प्रधानाचार्य सत्यनारायण तथा भूतपूर्व आदर्श स्कूल के छात्र अभिभावक के रूप में अलख निरंजन ज्योति घ्यान योग केंद्र अमीरपुर खेड़ी के एस.एल.नागर नें भाग लिया।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.