असबरनपुर सम्पर्क मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए सांसद मछलीशहर बी.पी.सरोज को दिये ज्ञापन पवन तनय मिश्र

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जलालपुर।मकरा चौराहा से असबरनपुर गांव की मुख्य सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जिसमें पानी भर रहा है ग्रामीणों का कहना है पिछले तीन चार सालों‌ यही दशा हैं की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शिकायत के बाद भी सड़क नहीं बन रहा हैं क्षेत्र में मकरा चौराहा से असबरनपुर गांव की मुख्य सड़क का रास्ता होने के साथ कई गांव को जोड़ता है सड़क पर गहरी गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनमें नालियों से निकलने वाले पानी भर रहा है आने जाने वाले ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल के बच्चों को भारी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है सड़क निर्माण नहीं होने से हादसे की आशंका बनी है लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालक अधिक परेशान हैं बारिश के मौसम में ज्यादा दिक्कत होती है पिछले दो-तीन दिनों में कई लोग क्षतिग्रस्त सड़क पर फिसल कर गिर गए पवन तनय मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पिछले कई वर्ष से इस समस्या से मजबूर होकर जूझ रहे हैं वहीं परेशान जनता कई बार शिकायत किया लेकिन किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने शुद्ध नहीं लिया इस कार्य के लिए आज वह स्वयं मछली शहर सांसद जी को मकरा चौराहा से असबरनपुर संपर्क मार्ग निर्माण के लिए ज्ञापन दिया सांसद जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही निर्माण कराया जाएगा पवन तनय मिश्रा ने उनका आभार व्यक्त किया साथ में विपिन यादव अवधेश पटेल ,संदीप दुबे आदि लोग रहे