उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली बछरावां पुलिस ने तीन चार पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया पुलिस ने इनके पास से दो चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं। जबकि की अन्य साथी फरार बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार बछरावां पुलिस थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 686/19 अंतर्गत धारा 379 के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने इनके पास से एक मारुति सुजुकी कार यूपी 33 के 4886 को क्षेत्र के समोधा मोड़ के पास से बरामद किया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वाहन के पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने नंबर प्लेट बदल गई थी और यूपी 33 के 4886 की जगह पर यूपी 33 के 8040 कर दिया था । पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की बोलेरो कार भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने निगोहा में दो चोरियों की बात भी कबूली है । पकड़े गए आरोपियों में वीर विक्रम सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहा लखनऊ ,राजू सिंह उर्फ सन्तोष पुत्र शंभू सिंह निवासी शेरपुर लवल निगोहा तथा सुरेश लोध पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन निवासी थाना बछरावां को गिरफ्तार किया है । जबकि एक अन्य साथी पप्पू उर्फ रामनरेश पुत्र खुशहाल सिंह फरार बताया जा रहा है । इस सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी निरीक्षक देवनाथ प्रसाद सिपाही अरविंद कुमार सिपाही रविशंकर यादव ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.