एक साल में तीन बार फोड़े स्कूल बस के कांच

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित सेवा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्कूल बस के रविवार की रात को अज्ञात लोगों के द्वारा बस के कांच फोड़ देने की घटना की जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक गिरिश अजमेरा के द्वारा बताया गया है कि रोजाना की भांति पसार मोहल्ले में सेवा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्कूल बस खड़ी रहती थी जहां पर आज भी बस उसी जगह पर खड़ी थी।कि रविवार की रात को कुछ अज्ञात समाजसंकट बदमाशों के द्वारा बस के सामने वाला बड़ा कांच फोड़ दिया गया है।जिसकी छीपाबड़ौद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है। इससे पूर्व में भी एक साल में लगातार तीन बार फोड़े स्कूल बस के कांच लेकिन पुर्व में छीपाबड़ौद पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते बदमाशों ने रविवार रात को एक बार फिर बस के कांच फोड़ दिया गया है। जहां स्कूल बस खड़ी होती है वहां पर रोज करीबन 20 निजी गाड़ीयां खड़ी होती है लेकिन पुर्व में भी सभी गाड़ियों के बीच में सिर्फ स्कूल बस के कांच फोड़े गए थे। स्कूल बस के कांच फोड़ने ऐसी घटनाएं छीपाबड़ौद में चर्चा का विषय बन गया है। निदेशक गिरिश अजमेरा ने कहा कि जहां पर दो दर्जन के लगभग गाड़ीयां खड़ी थी वहां सिर्फ एक साल में तीन बार स्कूल बस के ही कांच क्यों फोड़े गए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद