उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना क्षेत्र सारथल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उल्लास के साथ मनाया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सारथल नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर वर्तमान में देश व प्रदेश में कोरोना माहमारी का प्रकोप व्याप्त है और सम्पूर्ण देश इस माहमारी से जूझ रहा है इसलिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि हमारे चिकित्सा कर्मियों ने अपने जीवन की परवाह ना करते हुऐ कोरोना माहमारी से लड़ने में हम सबका सहयोग कर रहे है । सारथल नगर कमेटी द्वारा दायित्व निभाते हुऐ सारथल चिकित्सालय में कोरोना वोरिर्यस जैसे डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी,पैरामेडिकल सटाफ,आदि को उनकी सेवाओ का सम्मान करते हुऐ डॉक्टर रोहित वर्मा सिस्टर शोभा शर्मा विजेंद्र मीणा सिस्टर मधुबाला संजू मीणा तेजकरण सुरेश वैष्णव को माला पहनाकर सम्मान किया व जीवन रक्षक पीपीई किट,मास्क आदि भेंट किये गये सारथल नगर कांग्रेस कमेटी की और से नगर अध्यक्ष भवँर सिंह पँवार, वार्ड पंच मंज़ूर खान, ब्लॉक् सचिव परवेज देशवाली,जाकिर मंसूरी इबाहिम भाई,मदार भाई,घनश्याम नागर, निपेन्द्र सिंह, करण सिंह, राधेश्याम,भीमराज नागर आदि ने माल्यापर्ण किया ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया
You must be logged in to post a comment.