निरीक्षण मे मिला ताला बंद स्कूल के दरवाजे पर बैंल  बंधे मिले

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के कई गांवों में किया दोरा कोरोना महामारी के दौर में लम्बे अवकाश के बाद खुले स्कूलों में शिक्षकों के नही पंहुचने के मामले एक फिर सामने आए। सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ने गुरुवार को तहसील के करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया जिनमें स्कूलों में ताले लगे मिले।सीबीईओ ने बताया कि लगातार तीन माह के बाद जब स्कूल खोलकर खाद्यान्न वितरण एवं साफ सफाई कार्य के निर्देश दिए उसके बावजूद भी शिक्षक स्कूलों तक नही पंहुच रहे। उन्होने बताया कि सुबह 9 बजे काल्पा जागीर के बीलखेडा गांव स्थित मिडिल स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला लगा हुआ था तथा वहां पर बैल बंधे हुए थे। काल्पा जागीर में भी पौने आठ बजे तक आधे से ज्यादा स्टाफ गायब था। उन्होने बताया कि जांच के संदर्भ में बरसत स्कूल पंहूचे थे लेकिन वहां पर भी स्कूल बंद मिला। इसके अलावा  कोटडा भगवान गांव स्थित सीनियर स्कूल में चल रहे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया पाई गई। उन्होने बताया कि ग्रामीणों ने भी घटिया सामग्री इस्तेमाल की शिकायत की है। उन्होने इसके अलावा पीपलहेडा,गोरधनप कलमोदिया,बरडावदा समेत अन्य स्थानों पर भी स्कूलों का निरीक्षण किया।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद