राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों पर ग्राम विकास अधिकारी सहायक ग्राम रोजगार सहायक तकनीकी सहायक लेखा सहायक आदि को भेजकर कोरोना से बचाव के लिए शपथ दिलाई इस दौरान ग्राम पंचायत ढौलम के हरनावदी जागीर स्थित चरागाह भूमि पर नरेगा श्रमिकों और गांव ढौलम के मोडर्न तालाब में कार्य कर रहे नरेगा श्रमिकों को कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी से बचने के लिए शपथ दिलाई ग्राम पंचायत ढौलम के कनिष्ठ सहायक देवीशंकर नागर डीके ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोविड 19 जागरुकता अभियान कोरोनावायरस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पंचायत के कर्मचारियों एवं जनप्रति निधियों ने कोरोना जागरुकता अभियान को लेकर श्रमिकों को शपथ दिलाई इस दौरान पंचायत सहायक त्रिलोक कुशवाह हेमेंद्र कुमार नामदेव सत्यनारायण कारपेंटर उप सरपंच महावीर प्रजापत बृजराज मीणा ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंचायत अध्यक्ष ढौलम आदि ने श्रमिकों को मास्क लगाने एवं बीना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने तथा कोविड 19 महामारी की इस विकट घड़ी में संक्रमण से बचने के लिए *खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखना* ही मुख्य उपाय है। इसलिए मैं शपथ लेता हूं तथा में स्वयं की सुरक्षा और आमजन के जीवन की रक्षा के लिए मास्क पहनने हाथ धोने सामाजिक दूरी बनाए रखने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की आदत को यथा संभव अपनी दिनचर्या में शामिल करुंगा और अपने आसपास के लोगों को इन सावधानियों को अपनाने को लेकर प्रेरित करुंगा आज दिनांक 26 जून को आवंटित अपनी अपनी ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य पर जाकर मेट् एवं श्रमिकों को कोरोना बचाव के संबंध में शपथ दिलवाई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.