उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
बक्शा जौनपुर।काँग्रेस वर्किंग कमेटी के आह्वाहन पर जिला जौनपुर के बक्शा ब्लॉक में आज पुनः निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओ ने जगह जगह मोमबत्ती जलाकर हाल ही में चीन के साथ युद्ध मे शहीद हुए तमाम वीरो को श्रद्धनजली अर्पित की ।।
देश के प्रति उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए डॉ विक्रम सिंह ने उनको नमन किया और वीरों का निःस्वार्थ बलिदान खाली नही जाने दिया जाएगा,ऐसा सभी लोगो ने मिलकर प्रण किया।।
उक्त कर्र्यक्रम के तहत डॉ मनोज बिन्द जी के नेतृत्व में मखदूमपुर में कई लोगो ने मिलकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धनजली दी ।
इसी कड़ी में डॉ के ड़ी शेख के नेतृत्व में धनियमऊ में श्रद्धनजली दी गयी राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष श्री बिपिन तिवारी जी ने अपने ग्राम सभा मे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धनजली अर्पित की
काँग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता चन्द्रजीत गुप्ता जी ने चुरावनपुर में लोगो के साथ मिलकर कर्र्यक्रम किया ।।
डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।।
You must be logged in to post a comment.