उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे सपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी का आह्वान नाम
का एक संदेश प्ररपत्र जारी किया गया वहीं जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की यह आह्वान संदेश जौनपुर जिले के नौ विधानसभा के एक एक गांव मे एक एक घर जाकर समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता सभी लोग साइकिल व पैदल से एक एक व्यक्ति तक पहुचाने का काम करेगें वहीं उन्होंने कहा केन्द्र की सत्ता मे भाजपा ने छह साल पूरे कर लिए है इन वर्षों में मे भाजपा ने गरीब, किसान और मजदूर के हितों में जो बडी़ बडी़ घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ दुनिया में भारत की जो साख थी वह भी अब नहीं रही है आंतरिक सुरक्षा मे विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम है देश वासियों को प्रगति और विकास के दिखाए गये सपने चकनाचूर हो गया हैं भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोडऩे का पाप किया है उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार का चौथा वर्ष शुरू है इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजना नहीं शुरू की समाजवादी सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने के अलावा कुछ भी नहीं किया थोथे वादे और झूठी घोषणाएं करने में डबल इंजन सरकारों मे बस प्रतियोगिता होती रही है भाजपा सरकार में किसान, कामगार श्रमिक और नौजवान व्यापारी सबसे ज्यादा बदहाल हैं समाजवादी पार्टी राजनीति में शुचिता की पक्षधर है और मानती है कि विकास और सदभाव दोनों के साथ से ही देश प्रेदश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है हमारा ध्येय हैं कि कोई मुख्यधारा के बाहर पिछड़ते हुए न रहे और किसी के प्रति अन्याय न हो समाज में सभी को सम्मान मिले और किसी को भी दुख एव अपमान न सहना पडे समाजवादी पार्टी लोकतंत्र समाजवाद, एवं धर्मनिरपेक्ष के प्रतिबध्द है तथा भाजपा की भय,भ्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सततं संघर्ष करती रहेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस आह्वान संदेश को समाजवादी विचारधारा के लोग एक एक जनता को पहुचाने और बताने का काम करेंगे इस अवसर पर ,विधायक जगदीश सोनकर, ललंन प्रसाद यादव जगदीश राय,श्रद्धा यादव, डॉ केपी यादव, संजय सरोज, हिशामुद्दीन शाह,श्याम बाहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी,, गजराज यादव, रियाज आलम,नन्दलाल यादव राजेन्द्र यादव,सुरेश यादव, शिवनन्त यादव, रामधारी पाल , रामजतन यादव, आरिफ हबीब, रिजवान हैदर, शेखू, मो आसीफ शाह,आदि लोग उपस्थित रहे
You must be logged in to post a comment.