राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से बिक रहा है खाद बीज ओर किटनाशक छिपाबड़ोद में बिना लाईसेंस अमानक खाद बीज व कीटनाशकों की ब्रिक्रि खुलेआम जारी छीपाबरोड़ क्षेत्र में अमानक खाद बीज व कीटनाशक उर्वरकों की बिक्री खुलेआम सरकार के नियमों के विपरित जारी विक्रेता किसानों को लुभाने के लिए गुणवत्ता विहीन बीज व खाद थमा देते है जो बेअसर साबित होते हैं इतना ही नहीं दुकानदार किसानो को रसीद भी नहीं देते जिससे उनकी शिकायत पर सुनवाई भी नहीं और ना ही दुकानदार दुकानों पर खाद बीज उर्वरक की कीमतों की भी रेट लिस्ट नही लगा रखी है कि जिससे किसानों से मनमाना पैसा वसूलते हैं सूत्रों की माने तो पूरे जिले में लाइसेंसधारीरो से ज्यादा अवेध दुकानें संचालित है जहां नकली वह अमानक बीच खपाया जाता है। किसान दुकानदारों से अमानक खाद बीज व उर्वरकों की खरीदारी करते हैं लेकिन बुवाई के बाद बीज अंकुरित नहीं होता जिससे उन को आर्थिक नुकसान होता है दोबारा बीज खरीद कर बुवाई करनी पड़ती है दुकानदारों की शिकायत करने पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती जिम्मेदार अधिकारी उन पर सख्त कार्य की कार्रवाई करने बजाय खानापूर्ति कर चले जाते हैं क्षेत्र में बीज का लाइसेंस लेकर बेच रहे कीटनाशक जिले में कीटनाशक की अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है यहाँ लाइसेंसधारी दुकानदार से ज्यादा बिना लाइसेंसधारीरो की दुकानें चल रही है बताया जाता है कि बीज विक्रय का लाईसेंस लेकर कारोबारी बिना लाइसेंस के ही कीटनाशक की भी बिक्री मनमाने तरीके से कर रहे हैं कई व्यापारी तो सरकार द्वारा प्रतिबंध कीटनाशक को भी अवैध तरीके से विक्रय कर रहे हैं यदि इसकी बारीकी से जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है कई बार विभाग के अधिकारियों जांच के लिए आते हैं तो दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो जाते दुकानदारों पर छापामारी कार्रवाई गुप्त कर की जाए और बिना लाइसेंस की दुकान के कागजात चेक कर उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए भी बिक्री पर रोक लगाई जाए।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.