30 जून तक 3 हजार मास्क एवं पम्पलेट बांटने का लिया निर्णय

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों समेत सरकारी कार्यालयों और गोविन्द इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर गोविन्द अटलपुरी ने कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी से बचने के लिए एक बार फिर 30 जून तक 3 हजार मास्क एवं पम्पलेट बांटने का निर्णय लिया गोविन्द अटलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि इससे पूर्व में भी छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में मास्क बांटे और गरीब असहाय निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की तथा 51 हजार रुपए का डीडी छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा को सोंफी गई वहीं एन.एच.90 सालपुरा रोड ,लहसुन मंडी के पास छिपाबड़ोद स्थित मैसर्स गोविंद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के संचालक गोविंद अटलपुरी  सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारा एवं पेट्रोल पंप के स्टाफ ने पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को कोरोना कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कपड़े के वॉशेबल 500 मास्क व कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के पंपलेट बांटकर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री जननायक माननीय श्री अशोक गहलोत जी के  जनजागृति अभियान में अपनी पूर्णाहुतिया दी। पेट्रोल पंप पर कोरोनावायरस  कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जन जागृति के लिए फ्लेक्स लगाए गए हैं वही उपयोगी जानकारी के पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप  संचालक गोविंद अटलपुरी एवं स्टाफ ने पूर्व में भी दानपात्र के माध्यम से जन  सहयोग से एकत्रित की गई राशि से कपड़े के वॉशेबल 5000 मास्क ग्राम  एवं ग्राम पंचायत टांचा ,पछाड़ पंचायत समिति छिपाबड़ोद के मनरेगा श्रमिकों को बांट चुके हैं एवं ₹51000 का डीडी मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 मेटीगेशन फंड में उपखंड अधिकारी छिपाबड़ोद के माध्यम से पहुंचा चुके हैं। पूर्व में भी पूर्व में भी पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को 1500 सर्जिकल मास्क बांटे जा चुके हैं। वहीं पूर्व में ही अपने दोनों बेटों के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री सहायता कोष मेटीगेशन फंड में ₹21000 का चेक उपखंड अधिकारी  के माध्यम से पहुंचा चुके हैं साथ ही प्रवासी मजदूरों के भोजन की भी व्यवस्था कर चुके हैं।क्षेत्र में 30 जून तक 3000 कपड़े के वॉशेबल मास्क एवं कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागृति हेतु उपयोगी जानकारी के पंपलेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। पेट्रोल पंप कर्मचारी मेनेजर रामनिवास ऐरवाल मनीष आकाश ,गोलू  हेमराज लोधा हुकम चंद लोधा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया