उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में जिला टाप करने वाली छात्रा सपना पाण्डेय का आर्मी आफिसर बनने का सपना है। इतनी छोटी सी उम्र में सपना के देशभक्ति के जज्बे को देखकर कोटि कोटि नमन। जहां छोटे छोटे बच्चों के दिमाग में देशभक्ति का नशा चढा है। वहां देश के बाहर के दुश्मन या देश के अन्दर के गद्दार क्या कर सकते है?
गोपीगंज क्षेत्र के दवनपुर निवासी गुलाब चन्द पाण्डेय की पौत्री व सुनील पाण्डेय की पुत्री सपना पाण्डेय ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिला में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया है। सपना पाण्डेय दवनपुर में स्थित मां शारदा धनराजी देवी इण्टर कालेज की छात्रा है। और शनिवार को परीक्षा का परिणाम आने पर सपना पाण्डेय ने बताया कि वह अपने परिणाम को लेकर पहले से ही आश्वस्त थी जिसकी पढाई की तैयारी में सपना के चाचा उत्तम पाण्डेय (कर्नल) काफी सहयोग करते है। सपना के पिता नोएडा में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते है जबकि मां गृहणी है। सपना से दो बडी बहने है जिसमें पूजा पाण्डेय भी पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में तीसरे स्थान पर थी। और सपना का एक भाई भी है। सपना ने बताया कि वह पढ लिखकर एक आर्मी आफिसर बनना चाहती है। क्योकि आर्मी देशसेवा में काफी सक्रिय भूमिका निभाती है। सपना ने कहा कि आर्मी में रहकर देशसेवा करते है तो जीने पर भी सेवा और शहीद होने पर भी देश सेवा का संयोग प्राप्त होता है। सपना को न्यूज देखना काफी पसंद है और उनके अंदर देशभक्ति कूट कूटकर भरी है। सपना पाण्डेय ने गलवान में चीन के साथ हो रहे विवाद पर भी अपनी बेबाक राय रखी।
रिपोर्टर विजय तिवारी भदोही
You must be logged in to post a comment.