मोखमपुरा जीएसएस पर करंट से युवक घायल

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद के मोखमपुरा गांव में स्थित जीएसएस पर रिटर्न करंट आने से कर्मचारी 22 वर्षीय सीताराम भील घायल हो गया 3 दिन पूर्व मोखमपुरा जीएसएस को लेकर मीडिया ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी जिसमें किसी हादसे के होने का इंतजार के बारे में बताया था वहीं स्थानीय निवासी महेश गौतम ने बताया कि पूर्व में एक ठेकेदार के द्वारा मेंटेनेंस का टेंडर हुआ था जिसके द्वारा मेंटेनेंस नहीं किया गया वही दूसरे ठेकेदार द्वारा दो ट्रोले गिट्टी डालने का टेंडर हुआ था वह भी नहीं डाली गई जीएसएसएस में चारदीवारी नहीं होने के कारण यहां पर आए दिन पशु का जमावड़ा रहता है कई बार पशु करंट के चलते काल का ग्रास बन चुके हैं प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है मृत पशुओं को स्वयं के खर्चे से हटवाना पड़ता है विद्युत मशीनें भी पूर्ण रूप से जर्जर हो गई है जिससे आए दिन विद्युत आपूर्ति बन्द रहती है ग्रामीणों का कहना है कि एक हादसा हो चुका है वहीं और अन्य हादसों का प्रशासन इंतजार कर रहा है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद राजस्थान