उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव बीघापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव की इंटरमीडिएट की छात्रा रिद्धिमा शुक्ला ने प्रदेश में दसवां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है रिद्धिमा शुक्ला ने 500 में 463 अंक है जो कि 92.6 प्रतिसत अंक है । रिद्धिमा का कहना हैं कि सिविल सर्विस की तैयारी कर अपना कैरियर बनाएंगी लॉकडाउन के चलते उन्होंने किताबो और नेट से पढ़ाई करना शुरू कर दिया है रिद्धिमा के पिता गांव में ही खेती करते है।
रिपोर्ट उन्नाव जिला कार्यालय प्रभारी सौरभ त्रिवेदी
You must be logged in to post a comment.