मुस्लिम छात्र संगठन की बैठक सम्पन्न,आगे की कार्य योजना तैयार

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद मुस्लिम छात्र संगठन जिला अध्यक्ष शाहिद इक़बाल भाटी व जिला संयोजक दिलशाद अहमद खान के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष ताहीर खान की अध्यक्षता में बैठक बैठक हुई जिसमे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं शामिल हुए और अपनी अपनी बात रखी एंव आगे की कार्ययोजना तैयार की।

नगर अध्यक्ष ताहीर खान ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी और सभी ने एक राय होकर तय किया की छात्र हित के लिए कदम उठाए जाएं आने वाली परीक्षाओं में छात्र-छात्रों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं। मंगलवार को कस्बे के हाट चोक में सब्जी मंडी व हाट लगता है जिसमे में आस पास के गांव के लोगो आते है जिनको पीने के पानी की समस्या आती है इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया के हर मंगलवार को हाट चोक में पानी की उचित व्यवस्था की जाए।हुई इस दौरान तोहिद अली, इमरान खान, इसरार बीड़वान, सोहेल राजा ,आरिफ सक्का, सोहेल खान नीमथूर आदिल खान, तईब आलम, आशु सक्का, सोहेल खर्रा, दिलशाद अली तोशीब एवं गोलू बीड़वान अब्दुल रजाक, बिल्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया