राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में हुई तैज मूशलाधार बारिश से खिले किसानों के चेहरों पर छाईं मायूसी हुई दूर ओर छाई किसानों के चेहरों पर मुस्कान छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय समेत तहसील क्षेत्र में शाम लगभग सात बजे हुई तैज मूशलाधार से कई जगह आंधी और तूफान की वजह से मकानों के टिन छप्पर उड़ गए ओर पैडों की डालियां टूटकर गिर गई। किसान नवल-किशोर वैष्णव पृथ्वीपाल सिंह सिरोहीया राजकुमार वैष्णव नन्दसिंह भाठी आदि ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में आठ दस दिन पहले हुई बारिश के बाद किसानों ने अपनी अपनी जमीनों पर हंकाई जुताई कर दिया गया था लेकिन बाद में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई थी। जिसको लेकर किसान बहुत चिंतित हो गया था लेकिन आज शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों की जान में जान आई है। किसानों ने बारिश नहीं होने के कारण क्षैत्र में देवी-देवताओं को मनाने का जतन करते हुए बताया कि अब बारिश होने से किसानों की जान में जान आ गई है।
इधर उमस ने छीना चैन तो छीपाबड़ौद में मौसम हुआ मेहरबान, बारिश शुरू छीपाबडौद अंचल में मौसम लोगों पर मेहरबान हो रहा है। कस्बे में जहां उमस ने लोगों का चैन छीन लिया है तो वहीं क्षेत्र में बारिश शुरू हो चुकी है। बता दें कि यहां सुबह से उमस ओर गर्मी से परेशान हो गए लोग शाम को बरसे मेग । कस्बे में हो रही इस बारिश का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।यही छीपाबड़ौद के आसपास के गाँव में उमस से हुआ बुरा हाल विद्युत विभाग ने काटी बिजली दिन भर आँख मिचौली खेलती रही बिजली कूलर पंखे बने शो पीस । गर्मी से परेशान हो रहे लोग।प्रदेश में लगभग में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है,लेकिन छीपाबडौद में खुल कर बारिश नही हुई । वही क्षेत्र में किसानों ने खेतों में हल चलना शुरू कर दिया है खेतो में बुवाई का दौर शुरू हो गया है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.