पुलिस टीम पर धामनियां में जानलेवा हमला

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम धामनियां में हरनावदाशाहजी एवं सारथल के पुलिस जवानों पर किया पत्थरों से जानलेवा हमला सारथल एवं हरनावदाशाहजी पुलिस पर जानलेवा हमला । सारथल: सारथल एवं हरनावदा शाहजी संयुक्त पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने चारों ओर से घेरकर पत्थरों से हमला किया।शुक्रवार शाम दोनों थानों का जाप्ता एनडीपीएस मामले की तपतिश करने छीपाबडौद उपखण्ड के हरनावदा शाहजी थाना के धामनिया में सयुक्त कार्यवाही करने गई थी जँहा पुलिस ने मुल्जिम को दबोचने के बाद परिवार के लोगों सहित अन्य ग्रामीण व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया ।

सारथल थाना अधिकारी नंद सिंह राजावत एवं हरनावदा शाहजी थाना जाप्ता के हेड कॉन्स्टेबल थे मौजूद वही हरनावदाशाहजी थाना हैड कांस्टेबल को आई गम्भीर चोटे
ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य बाधा में किया मामला दर्ज।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद