भदोही: कटरा बाजार में 18 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित मिला

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में शनिवार को डीघ ब्लॉक क्षेत्र के एक 18 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया। बता दे चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गुलाब यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कटरा बाजार निवासी 18 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट कोविड-19 घनात्मक आई हुई है। और रविवार की सुबह इलाज हेतु उसे अस्पताल भेजा जाएगा। और संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। और कहा कि परिवार को कडा़ई के साथ होम क्वॉरेंटाइन का पालन करने को कहा है। कटरा बाजार में संक्रमित मिले किशोर की दुकान हैं और वह दुकान पर बैठा करता था। हाथ में चोट लगने की वजह से प्लास्टर लगा था। 3 दिन पूर्व सीएचसी गोपीगंज में प्लास्टर कटवाने गया था। जहां कोरोना वायरस के लक्षण देखने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर एमबीएस अस्पताल गया जहां उसका स्वैब सैंपल लेकर जांच किया गया जांच के उपरांत शनिवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही