उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव स्थित एक कालेज के प्रबंधक की
शनिवार की बीती रात हत्या कर दी गई। मृतक के सिर में गहरी चोटे है। घटना का पता रविवार की सुबह चल सकी है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम पहुँचकर हत्या की सुराग लगाने में जुटी है।
उतराई गांव में स्थित सभापति इण्टर कालेज के प्रबंधक तथा निजामुद्दीनपुर गाँव के मूल निवासी सभापति दुबे (65) की उनके कालेज के समीप स्थित आवास पर बीती रात हत्या कर दी गई। प्रबंधक अविवाहित थे और आवास पर अकेले सोए थे। उनके सिर पर गहरी चोट के निशान है। हत्या का पता रविवार को सबेरे चलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर एडीशनल एसपी ग्रामीण, सीओ मड़ियाहूं विजय कुमार सिंह व सीओ सदर, मछलीशहर, बरसठी, मड़ियाहूं की पुलिस के साथ सिकरारा थाने की भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने हत्या की सुराग लगाने के लिए डाग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम पहुँचकर जांच में जुटी है
You must be logged in to post a comment.