राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय क्षैत्र के ग्राम पंचायत काल्पा जागीर के बरसत गांव निवासी एक महिला को अपने खैत पर मक्का की निंदाई करते समय काले जहरीले सांप के काट लेने की वजह से मोत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत काल्पा जागीर के गांव बरसत में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला धूलीबाई पत्नी हरिकिशन लौधा निवासी बरसत की अपने खेत पर कृषि कार्य करते समय काले जहरीले सांप ने काट लिया जिसकी मौत हो गई है। जिले लेकर परिजन छीपाबड़ौद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल बारां भैज दिया गया लेकिन महिला ने बारां अस्पताल में पहुंचते ही दम तौड दिया गया। छीपाबड़ौद के बरसत गांव में खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप के काटने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल मीणा ने बताया कि बरसत निवासी 55 वर्षीय धुली बाई खेत पर कृषि कार्य कर रही थी इस दौरान सांप ने काट लिया जिसे 108 एंबुलेंस है उपचार के लिए छीपाबड़ोद राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने बांरा चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया बांरा चिकित्सालय में पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.