राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव हरनावदा जागीर में संचालित श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में मुस्लिम छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में एक दर्जन से अधिक पोधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारियां भी सोंफी गई अधिक जानकारी देते हुए बताया गया है कि मुस्लिम छात्र संगठन ने श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में किए एक दर्जन से भी अधिक पौधे रोपण छीपाबडौद रावविर को मुस्लिम छात्र संगठन में कस्बे के एक मात्र महाविद्यालय में एक दर्जन से भी अधिक पौधे रोपण किए है।
नगर मीडिया प्रभारी सोहेल राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम छात्र संगठन द्वारा पूरे जिले में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्ष महोत्सव के तहत रावविर छीपाबडौद मे जिलाध्यक्ष शाहिद इकबाल भाटी व संयोजक दिलशाद खान के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष ताहिर खान के निर्देशन में श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में एक दर्जन से भी अधिक नीम और सिसम के पौधे रोपण किए गए है।इस दौरान महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक बाबू खान( पी ई टी ), नोशीन अली (युवा छात्रनेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), सद्दाम खान , इसरार बीड़वान, सोहेल राजा, आदिल खान, तोशीब बिड़वान, गोलू बीड़वान, बिट्टु खान, अल्फ़ेज़ सोनू आदि मुस्लिम छात्र संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.