राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता :-ईदगाह कमेटी अंता के द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं की होंसला अफ़ज़ाई प्रोग्राम में राकमा के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक खान ने प्रोग्राम में बतौर मेहमान एजाजी के रूप में शिरकत की और उन्हीं के साथ राकमा संगठन के अंता ब्लॉक के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने शिरकत की श्री अशफाक़ खान के द्वारा सभी मेघावी बच्चों को सेलो पानी की बोतल और संगठन के द्वारा शील्ड प्रदान की गई इस मौके पर बोलते हुए अशफाक खान ने कहा कि आज के इस दौर में सिर्फ और सिर्फ शिक्षा ही हमारे लिए उन्नति का रास्ता है उन्होंने एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर होने की बात कहकर बच्चों को नसीहत दी श्री खान ने अंता ईदगाह सदर को आश्वस्त किया कि भविष्य में संगठन के द्वारा जहीन बच्चों की शिक्षा से संबंधित पूरी पूरी मदद का भरोसा दिलाया समारोह में राकमा ब्लॉक अध्यक्ष श्री जावेद रईस श्री रुस्तम खान श्री अख्तर खान और सैकड़ों संगठन के सदस्यों ने भाग लिया अशफाक खान ने कुरान की आयत पढ़कर बताया कि अल्लाह जब तक किसी कौम की हालत नहीं बदलता जब तक वह खुद नहीं बदलना चाहे इसलिए मुस्लिम समाज में बदलाव की जरूरत है इसके लिए एक पीढ़ी को कुर्बानी देनी होगी उन्होंने अभिभावकों से गुजारिश की आधी रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अच्छी तरबीयत और तालीम दिलाएं।
समारोह में उपस्थित मेहमान आर ए एस रमजान खान,डॉक्टर हाफिज आज़म बेग,चिल्ड्रन स्कूल निदेशक शफी खान ने राकमा के कामो की तारीफ की।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता
You must be logged in to post a comment.