राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल मांगरोल उपखण्ड क्षैञ के ग्राम पंचायत मुख्यालय भटवाडा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बुधवार को आवास दिवस आयोजित किया गया ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने बताया कि वर्ष 2019-20 मे स्विकृत 67 लाभार्थी जिनको प्रधानमंत्री आवास स्विकृत हुए है उनको आवास निर्माण कार्य शुरू करने से पहले आवास योजना की जानकारी दि गई। उन्होने लाभर्थियो को अपने अपने बैक खाते जो सरकार की जनधन योजना के तहत ०बेंलेस पर खोले है ऐसे लाभर्थियो को बैक मे जाकर अपने डेकोमेंटस जाकर दें ताकि आवास निर्माण की स्विकृत किस्त की राशि खाते मे ओनलाइन डल सके। वही जीओ टेकिंग बैक ऋण सुविधा मनरेगा योजना 90दिन की मजदूरी सहित सरकार की योजना की जानकारी दि गई। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण लाभर्थियो को प्रथम किस्त 15000रूपये द्वितीय किस्त 45000रूपये तीतृय किस्त 60000रूपये बैक बचत खाते में आएगे। वही ग्राम पंचायत द्वारा पिछले तीन वर्ष मे कुल 105प्रधानमंञी आवास स्विकृत हुए थे जिसमें से 99लाभार्थियो द्वारा अपने आवास पूर्ण कर चुके है दो लाभर्थियो के आवास निर्माण न करवाने मे अदालत मे मामला विचारधिन है वही दो आवास छत लेबल तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है वही एक लाभार्थी का निर्माण कार्य शुरू है वही एक लाभार्थी द्वारा मकान न बनाने पर पर प्रधानमंत्री आवास मे प्राप्त किस्त के रूपये वापसी जमा करवाए जाएगे। आवास दिवस मे उपस्थित सभी लाभर्थियो को बताया कि जो आवास निर्माण की किस्त रूपये मिले उसे खुर्द बुर्द नही करे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह ब्यूरो चीफ बारां राजस्थान
You must be logged in to post a comment.