सीतामढ़ी: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सीतामढ़ी गंगा घाट पर भक्तों का लगा जमावड़ा।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) सीतामढ़ी: महर्षि वाल्मीकि गंगा तट पर लोगों ने आज सुबह से ही पतित पावनी मां गंगा के अविरल धारा में स्नान कर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोगों ने अपने – अपने गुरुओ की पूजा अर्चना करते हुए महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली व लव कुश कुमारों की भी पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने उड़िया बाबा आश्रम, मौनी बाबा आश्रम, व धवासा नाथ आश्रम में पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए दिखाई पड़े। बता दें गुरु पूर्णिमा के दिन महर्षि वाल्मीक गंगा तट पर हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान करते थे। लेकिन कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए इस बार भक्तों की कमी साफ देखी जा सकती हैं और धवासा नाथ आश्रम के अमर दास महाराज का कहना है कि आज के दिन भारी संख्या में लोग मंदिर परिसर में आकर पूजा पाठ व गुरु आशीर्वाद लिया करते थे। गुरु पूर्णिमा की शुभ अवसर पर सभी महान विभूतियों को सादर प्रणाम। जिनके प्रति मन में सम्मान होता है। जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है। जन्म देता है कई महान शख्सियतों को। वो गुरु तो सबसे महान होता है।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही