बिजली की समस्या को लेकर कार्यवाहक एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली समस्याओं को लेकर हो रही परेशानियों के निराकरण के लिए छीपाबड़ौद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर के नेतृत्व में छीपाबड़ौद कार्यवाहक एसडीएम पन्नालाल रैगर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में बिजली की बहुत सारी समस्या है। जिसके कारण लोगों को समय पर पुरी तरह बिजली नहीं मिल पा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर ने प्रैसनोट जारी कर बताया गया है कि भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के नाम कार्यवाहक उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद को ज्ञापन सौंपा गया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही बिजली ट्रिपिंग की समस्या समेत अन्य कई समस्याओं को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई समस्याओं का समाधान नहीं हो सका।क्षैत्र में बिजली की बार बार ट्रिपिंग होती है और यहां तक कि छीपाबड़ौद कस्बे में तीन तीन चार चार घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। जिसके कारण इस भयंकर गर्मी में आमजन बहुत परेशान हैं। ओर क्षैत्र में बिजली के जले हुए ट्रांसफार्मर काफी समय से नहीं बदले हैं उन्हें भी जल्द बदलवाया जाएं पुरानी व खराब लाइनों की मरम्मत नहीं होने के कारण बार बार फाल्ट आते हैं। पुरानी लाइनों को जल्द दुरस्त करवा कर नई लाइनें डाली जाए ताकि लोगों को बिजली की बढ़ती समस्याओं से निजात मिल सकें। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी से आमजन आर्थिक दृष्टि से बहुत परेशान हैं फिर भी सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ा दी गई है।ओर बिजली की बड़ाई गई दरों को वापस ली जाए व कोरोना की वजह से लाकडाउन में तीन माह के बिजली के बिल माफ किए जाएं।पुर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को कृषि बिलों में छूट दी गई थी।जो वर्तमान कांग्रेस सरकार में बंद कर दी गई है। किसानों को कृषि बिलों में छूट दी जाएं।आदी समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाहक एसडीएम पन्नालाल रैगर को ज्ञापन सौंपते दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर ओमप्रकाश नामदेव सत्यनारायण नागर अंकुर गुप्ता समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद