हरियालो मारो राजस्थान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत पौधरोपण किया।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा:- राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा के विकासशील मधुवन गार्डन में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में श्रावण के द्वितीय सोमवार को हरनावदाशाहजी के भूगोल के व्याख्याता एवं एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल नागर नें तथा छबड़ा के एनएसएस प्रभारी बाबू लाल सुमन नें पौधरोपण कर आम लोगों तथा सेवार्थियों से एक व्यक्ति एक पेड़ लगानें ओर उसे पाल-पोश बड़ा करनें को कहा गया।नागर नें

अपने सन्देश में कहा कि पेड़ों से ही हमारा जीवन है पेड़ नही रहेगें तो एक दिन हम भी नही होगें,देश और दुनियां से हरियाली घट रही है रोग बढ़ रहे है।वर्तमान में दुनियां भौतिक संसाधनों में सिमट रही है प्राकृतिक वातावरण नष्ट होता जा रहा है।प्रकृति के पंच तत्वों में असंतुलन हो रहा है कोरोना महामारी का आना भी हम सबके लिए वर्तमान में एक सबक है यह बीमारी श्वसन तंत्र पर कब्जा करती है और व्यक्ति की इम्युनिटी घटती है जिससें वो कुछ ही दिनों में मौत के आगोश में चला जाता है। दिनों-दिन धरती पर ताप की मात्रा बढ़ रही है ओजोन परत का भी क्षरण हो रहा है जिससे त्वचा से समन्धित बीमारियां भी आ रही है।प्रधानाचार्य शर्मा ने भी *पेड़ लगाओं-ऑक्सीजन बढ़ाओ ओर लोगों का जीवन बचाओ* का सन्देश विद्यार्थियों को दिया तथा सेवार्थियों ओर विद्यालय परिवार सहित समस्त छात्र-छात्राओं से अपनें मकान घर की बालकनी,छत पर सब्जियां उगाने तथा फूल लगानें,खेत खलियान ओर वृक्ष विहीन गंजी पहाड़ियों तथा चरागाह जंगलात विद्यालय परिसर सरकारी खाली पड़ी पड़त भूमि पर पौधरोपण कर हरियाली लाने के लिए एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने और उसकी सेल्फी लेकर मोबाइल नंबर 9413006192 पर डालने का सन्देश दिया गया।पौधारोपण के शुभ अवसर पर कार्यालय सहायक प्रशासनिक अधिकारी सतेन्द्र भार्गव हंसराम अर्जुन करारा,व्याख्याता नरेश वैष्णव शंकर लाल नागर,बाबूलाल सुमन आदि उपस्थित रहे सहयोग किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा