कुकर फटने से बच्ची हुई घायल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली/ सराय बैरिहा खेड़ा गांव मे दीपक लाल की पत्नी गीता व पुत्री किरन देवी(12) शाम को कुकर मे चावल पका रही थी,अचानक कुकर फटकर छतसे जा टकराया और चावल पास बैठी पुत्री किरन देवी के ऊपर बिथर गये जिससे बच्ची गम्भीर रूप से जल कर जख्मी हो गई। परिजन लालगंज सी,एच,सी,अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। . किरन देवी कक्षा 7 की छात्रा है।।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली